माननीय राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय कल 25 दिसंबर श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर दुर्ग के ग्राम-महमरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणाकुंज, पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को प्रति वर्ष के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 दिसंबर 2020 को पीएम-किसान निधि के अंतर्गत 09 करोड़ किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरण करेंगे, जिसके तहत दुर्ग विकासखंड के ग्राम-महमरा, दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 समय 11:00बजे श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती (सुशासन दिवस) कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव उद्बोधन को सुनने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय शामिल होंगी।
कार्यक्रम में दुर्ग विकासखंड के किसान बंधु, भाजपा के जिला/मण्डल पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।