बालोद cg24 आजतक न्यूज
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में 55 समिति एवं 16 नवीन उपार्जन केन्द्रों की स्थापना से किसानों को धान विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्रों तक पहुंचने एवं धान विक्रय करने में सुविधा हो रही है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिसके कारण विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक लगभग पांच लाख क्विटंल धान का उपार्जन अधिक हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले के सीमान्त कृषकों का प्राथमिकता के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप अब तक धान खरीदी में गत वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित धान का सर्वप्रथम जिले के पंजीकृत कस्टम मिलर्स से प्राथमिकता के आधार पर धान का उठाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राईस मिलर्स एवं परिवहनकर्ताओं के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों से धान का नियमित उठाव प्रगति पर है।