google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

भारतीय मजदूर संघ ने पकड़ी ठेके में गड़बड़ी बिना ड्यूटी चार्ट के हों रहा काम,संघ ने इस मामले पर की कार्यवाही की मांग

Cg24 आजतक न्यूज



आज खदान मजदूर संघ भिलाई के सचिव लखन लाल चौधरी ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को ज्ञापन सौंपकर
Hiring of ambulance for rajhara mines hospital के कार्य में हों रही लापरवाही और श्रमिकों के शोषण को रोकने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है
उपरोक्त कार्य में m&s विभाग द्वारा जब से एंबुलेंस ड्राइवर व अटेंडेंट का ठेका प्रारंभ हुआ है तब से ठेके में कार्यरत श्रमिकों से बिना किसी ड्यूटी चार्ज के ड्यूटी करवाया जा रहा है और राजहरा माइन्स अस्पताल में कोई भी अधिकृत नहीं है जो श्रमिक ड्यूटी में आया है उस ड्राइवर या अटेंडेंट का नाम मस्टररोल में है कि नहीं उसकी जांच कर सके ।जो कि बहुत ही गंभीर विषय है।
संघ को जानकारी मिली है कि जिनका नाम इस ठेके के मस्टर रोल में भी नहीं है वह भी कार्य पर आते हैं और मरीज लेकर सेक्टर 9 भिलाई जाते हैं। और इसकी जांच करने वाला कोई नहीं है ।जो कि m&s विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है।उक्त ठेका में कार्यरत श्रमिकों को किसी प्रकार का परिचय पत्र भी नहीं दिया गया है, जिससे अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारी उनकी प्रमाणिकता की जांच कर सकें।
अस्पताल जैसे संवेदनशील जगह में इस तरह की लापरवाही बहुत ही निंदनीय है ,जबकि इस ठेके का पूर्व में विजिलेंस जांच हो चुका है और कार्यवाही भी हुई है ,उसके बाद भी कुछ भी बदलता नजर नहीं आ रहा है ,जोकि m&s विभाग की लापरवाही व उनकी कार्यशैली को दर्शाता है ।
संघ आपसे अपेक्षा वह मांग करता है कि नियमित कर्मचारी व राजहरा माइंस से सेक्टर 9 भिलाई रेफर किए जाने वाले मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उक्त ठेके में कार्यरत जिन श्रमिको का नाम मस्टररोल में दर्शाया गया है उन्ही से कार्य करवाया जाए और अतिशीघ्र ड्यूटी चार्ट अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित विभाग व कार्यरत श्रमिकों को दिया जाए,जिससे पता चल सके कि सही श्रमिक के द्वारा ही कार्य किया जा रहा है साथ ही संघ आपसे निवेदन करता है कि m&s विभाग के अधिकारियों को आपके द्वारा निर्देशित किया जाए इस तरह की लापरवाही एवं भाई भतीजावाद की नीति को छोड़कर कंपनी हित में कार्य करें ,जिससे कंपनी की साख पर किसी प्रकार का दाग ना लग सके, और अस्पताल जैसे संवेदनशील कार्यस्थल पर कार्यरत कर्मचारी एवं उनके परिवार बिना किसी भय के कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ ले सकें ।
संघ आपसे निवेदन करता है कि निजी एंबुलेंस में हो रही लापरवाही और भ्रष्टाचार को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन जल्द से जल्द अपना स्वयं का एंबुलेंस खरीदे और उक्त ठेके में कार्यरत ड्राइवर एवं अटेंडेंट को लेकर स्वच्छ वातावरण में काम करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *