google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कांग्रेसी गढ़ को भाजपा की झोली में डालकर संगठन को ताकत देने वाले पूर्व विधायक टेकाम के शोक पश्चात नगर आगमन बाद भी निवास स्थान नही गए सांसद मंडावी नगर में इस बात की चर्चा

जिला महामंत्री ने कहा आने वाले कुछ समय बाद मिलने का कार्यक्रम बना है। जरूर जाएंगे

कल नगर में सांसद मोहन मंडावी के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष केसी पवार,जिला महामंत्री प्रमोद जैन, किशोरी साहू, चेमन देशमुख जैसे कई बड़े भाजपा नेता नगर में थे लेकिन शोकाकुल परिवार से मिलने नही गए।

Cg24 आजतक न्यूज

बालोद/डौण्डी लोहारा cg24 आजतक न्यूज:- कल कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी लम्बे समय बाद डौण्डी लोहारा नगर में आये व कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया व कुछ समय नगर के एक व्यापारी व सांसद प्रतिनिधि के निवास में जाकर भोजन किया व समय दिया लेकिन इस बार के सांसद के कार्यक्रम की नगर में चर्चा आम है। कि डौण्डी लोहारा राज परिवार के सदस्य व पूर्व विधायक डौण्डी लोहारा स्व.लाल महेंद्र सिंह टेकाम की कुछ ही समय पूर्व कोरोना के चलते मृत्यु हो गई थी जिस शोक खबर को लेकर जिले के भाजपाइयो में शोक व्याप्त हुआ व जिले में सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक भी व्यक्त किया व कइयों ने तो दिए जलाए मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी वही डौण्डी लोहारा भाजपा ने तो नगर से 2 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट स्कूल में प्रशिक्षण में 2 मिनट मौन भी रखा लेकिन जिला संगठन के बड़े नेताओं की कल निज निवास स्थान में सांसद सहित मौजूद रहने के बाद भी किसी ने भी पूर्व विधायक स्व. टेकाम के घर जाना उचित नही समझा शोकाकुल परिवार उनकी पत्नी श्रीमती नीलिमा टेकाम,पुत्र,भाई सभी नगर निवास में उपस्थित थे बावजूद कोई शोक सवेंदना देने मिलने नही गया इस बात की जानकारी मिलने पर कल नगर में यह चर्चा आम रहा। कि स्व. टेकाम के रहते जो लोग राजवाड़ा के इर्दगिर्द नजर आते थे राजनीतिक बिसात बिछाते थे उनमें भी शामिल लोगों ने इस और ध्यान नही दिया।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक सहित प्रदेश के सभी दलों के आला नेताओ ने विधानसभा में श्रदांजलि देते हुए कहा था कि स्व. टेकाम ने हमेशा अपने जीवन मे जनसेवा व समाजसेवा की है। वो एक सक्रिय व योग्य नेता थे लेकिन यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि पार्टी के नेता ही उनके न रहने के बाद दूरी बनाते दिखे।

सत्ता पक्ष के जिले में काबिज जनप्रतिनिधि कुँवर सिंह निषाद और अन्य लगातार अपने कार्यकर्ताओं के दुख में शामिल होने दिन हो या रात घर पहुंच कर अपनी ओर से दुख सवेंदना व्यक्त रहे है। परिवार के दुख में शामिल हो रहे है। वही एक और भाजपाई 10 वर्ष से संगठन के तरफ से विधायक रहे परिवार से दूरी बना रहे।

डौण्डी लोहारा विधानसभा के सबसे बड़े नेता व जिले के दमदार आदिवासी नेता माने जाते थे स्व.टेकाम कांग्रेस के गढ़ में जहां भाजपा को चुनावो में महज 8 हजार वोट ही प्राप्त होते थे वर्ष 90 से इस वोट प्रतिशत को बढ़ाने का काम इस पूरे क्षेत्र में राजपरिवार ने किया व भाजपा के साथ खड़े होने से पार्टी को मजबूती मिली व पार्टी मजबूत हुई।पूर्व मुख्यमंत्री डर.रमन सिंह के काफी करीबी व पसंद के नेता माने जाते रहे है स्व.लाल महेंद्र टेकाम ।

कांग्रेस के मजबूत किले व मजदूर संगठन मुक्ति मोर्चा की बड़ी हुई ताकत विधानसभा क्षेत्र के अंदर रहते बड़े राजनीतिक परिवार खासकर भेडिया परिवार को उनके ही गढ़ में करारी हार देकर डौण्डी लोहारा विधानसभा में भाजपा को स्थापित किया व जीत दर्ज करने वाले राजपरिवार के प्रति आज भी हजारों उनके समर्थक व आमजन ग्रामीमजन शोक में डूबे हुए है। शोकाकुल परिवार के प्रति सवेंदना व्यक्त कर रहे है। लेकिन बालोद जिले के इनके ही संगठन के लोग कल नगर निवास में रहते हुए भी इस परिवार से दूरी बनाये है। उसे कई लोगो ने सही नही कहा ।पार्टी के अंदर भी कई लोगो ने कहा कि यह सही नही

मिलने जाने का प्रोग्राम बना था पर डॉक्टर से चर्चा के बाद परिवार में कोरोना होने व होम क़वारेंटिंन की समय सीमा को देखते हुए नही जा पाए है। आने वाले कुछ ही दिनों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी आने वाले है। तो फिर सभी के साथ परिवार से मुलाकात करने जाने की बात हुई है। :- प्रमोद जैन जिला भाजपा महामन्त्री बालोद

परिवार को कोरोना व होमक़वारेंटिंन होने की जानकारी पर जब हमने स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि स्व.टेकाम की पत्नी पूर्व विधायक नीलिमा सिंह टेकाम व उनके पुत्र की रिपोर्ट नेगेटिव्ह आया है। कोरोना नही है। उनको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *