
ईरागुड़ा मे बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र में माल्यार्पण कर जैतखाम पर झंडा चढ़ा कर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज के सभी लोगों को बाबा जी के बताए हुए सत्य मार्ग पर चलने को कहा
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम ईरागुड़ा में सतनाम युवा मंच के तत्वाधान में गुरु घासीदास जयंती समारोह शुक्रवार को बाबा गुरु घासीदास की 264 वे जयंती मनाया गया
समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर जनपद सदस्य श्रीमती ममता निजानंद चंद्राकर एवं बड़ी संख्या में सतनाम समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे सतनाम समाज के अध्यक्ष रूम लाल कुर्रे उपाध्यक्ष राजेश मारकंडे कोषाध्यक्ष रोशन कुमार महासचिव घासीराम मारकंडे प्रमुख सलाहकार सुदामा देशलहरे जगतराम जांगड़े आत्मा राम सेवक सूर्यवंशी द्वारिका रामसेवक अर्जुन राकेश्वर राजेश बघेल विष्णु जांगड़े एवं ग्राम पंचायत सरपंच गुड़ा योगेश चंद्राकर सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में प्रदेश के गृह मंत्री रामलाल साहू ने बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया गया वहीं जैतखंब में झंडा चढ़ा कर जयंती की शुरुआत की वही सतनाम समाज के द्वारा पंथी नृत्य का आयोजन भी रखा गया एवं आज रात्रि कॉलिंन 11:बजे से को कारी बदरिया का आयोजन भी किया गया है।
