
रास्ट्रहिट में समर्पित समाजसेवी संगठन हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में आज 25 दिसम्बर को ठंड का बढ़ते प्रभाव और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ।गरीब परिवार कंबल शाल वितरण किया गया।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा इतनी ठंड बढ़ गई है ,रात में लोगो घर मे आग जलाकर सोने को मजबूर होना पड़ रहा ,और साथ ही साथ कोरोना का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा ।
प्रदेश मंत्री अमजद चौहान ने कहा अभी और कार्य करना बाकी है ।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा गरीबो का और समाज का सेवा करना ही हमारी संगठन काम है और हमारी संगठन हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहता है।
मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा ने कहा हम गरीब और जिसको आवयश्कता है ,उन्हें मदत पहुचा रहे।
आज सभी संगठन के साथ हिन्द सेना ने यह कार्य किया,जिस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी,प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल, प्रदेश मंत्री प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अनीश राजपूत, संगठन मंत्री विशिष्ट साहू, युवा मोर्चा के नगर मंत्री करण सोनी ,मजदूर यूनियन प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा ,
और साथ मे बालोद के समाज सेवी एव मोहसिन खान,राजेश तारम का बहुत योगदान रहा। इधर लोग गरीब और भोले भाले लोगो को धर्म परिवर्तन करा रहे हैं और हिन्द सेना लोगो का सेवा कर रही है ।


