
बालोद cg24 आजतक
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के लिए आज जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। उन्होंने जिले में प्रथम चरण में कोविड-19 टीकाकरण हेतु बनाए गए कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 06 हजार 216 हेल्थ केयर वर्करों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। जिसमें 5,432 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन, 397 निजी चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी तथा 387 नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राएॅ शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण हेतु कुल 250 टीकाकरणकर्ता का चयन किया गया है। जिसमें बालोद विकासखण्ड सेे 29, डौण्डी विकसखण्ड से 59, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड से 68, गुण्डरदेही विकासखण्ड से 50 और गुरूर विकासखण्ड से 42 टीकाकरणकर्ता का चयन किया गया है। कुल 34 कोल्डचेन पाइंट तथा 41 डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 63 सत्र में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक सत्र में 100 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण हेतु पाॅच सदस्यों की एक टीम बनाई जाएगी जिसमें एक-एक टीकाकरणकर्ता, रिकार्ड की जाॅच करने वाला कर्मी, निगरानीकर्ता, मोबिलाइजर और सुरक्षा गार्ड शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष भी आवश्यक सुविधाओं के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण हेतु विकासखण्डवार कोल्ड चेन पाइंट रूट मैप तैयार कर ली गई है। रूट मैप अनुसार चिन्हित स्थानों में कोविड-19 वैक्सीन का वितरण किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डाॅ. एस.एस.देवदास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. भूमिका वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।