cg24 आजतक न्यूज
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू जिला मुख्यालय बालोद के बस स्टैंड में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाह्न पर जनपद पंचायत बालोद के सभी सचिव न्यू बस स्टैंड बालोद में दिनांक 26.12.2020 से अपने एक सूत्रीय मांग- पंचायत सचिवों के 2 वर्ष के परीविक्षा अवधी के समाप्त होने के पशचात् सचिवों का शासकीय करण करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे।
हड़ताल में सभी सचिव उपस्थित रहे। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती सचिवों का हड़ताल अनवरत जारी रहेगा काम बंद कलम बंद के नारे लगा रहे हैं पंचायत सचिव अब देखना होगा कि पंचायत स्तर में राज्य सरकार की योजना को संचालन करने वाले जिम्मेदार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं अब इनकी मांगों पर सरकार कितना गंभीर है यह तो समय ही बता पाएगा लगातार पटवारी संघ पंचायत सचिव संघ क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं वहीं हड़ताल पर विपक्ष की भूमिका निभाने वाले भाजपा पार्टी भी इनकी समर्थन में उतर रहे हैं
सचिव संघ काम बंद कलम बंद के नारा दे रहे हैं रोजगार सहायक संघ ने भी धरना प्रदर्शन कर राज्य शासन का मांग किया था
वही सचिव संघ के अध्यक्ष तिलक राम साहू ने कहा की सरकार हमारी मांगों को पूरा करें नहीं तो हमारी हड़ताल अनिश्चितकालीन हैं और ग्रामीण स्तर के पूरी समस्या एवं शासन की योजना को संचालन करने में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका होती है हम सब छोटे कर्मचारियों के ऊपर सरकार की योजना की अधिक ज्यादा बोझ रहते हैं और हमारी सरकार नहीं सुन रहे हैं