google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नगर विकास के लिए गुंडरदेही में परिषद की बैठक में लगभग 2 करोड रुपए के विकास कार्य के लिए हुआ चर्चा नए कार्यों के लिए बहुत जल्द होगा टेंडर

मुख्य नगर पालिका अधिकारी

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही नगर पंचायत में आज नगर पंचायत परिषद की बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से नगर के चौमुखी विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त पार्षद नगर पंचायत सीएमओ इंजीनियर के द्वारा कार्य योजना बनाया गया इसमें मुख्य रूप से कुछ कार्यों का टेंडर होने वाला है और कुछ कार्य योजना में शामिल किया गया

कौन-कौन से कार्यों के लिए हुआ चर्चा पढ़ें पूरी खबर सिर्फ cg 24 आज तक पर

नगर में कुल 16 कार्यों के लिए लगभग 2 करोड रुपए की राशि से होगा विकास पहला कार्य नगर सीमा में 16 हाई मास्ट संयंत्र स्थापना के संबंध में चर्चा एवं निर्णय लगभग 37 लाख रुपए लागत से सोलर सिस्टम लगेगा

वार्ड क्रमांक 1 अर्जुंदा चौक से बड़ा नदी तक दोनों तरफ ट्यूबलर पोल के संबंध में चर्चा लगभग 29 लाख रुपए की लागत से

वार्ड नंबर 1 में अर्जुंदा चौक से बघमरा नदी तक फुटपाथ निर्माण के लागत लगभग 29 लाख

वार्ड 10 मे मुस्लिम कब्रिस्तान में चबूतरा निर्माण कार्य के लिए लगभग 12 लाख की लागत से

वार्ड नंबर 14 में पीसीसी मोड शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण के 17 लाख रुपए लागत संबंध में चर्चा पावनी पसारी योजना अंतर्गत सुकृति राशि राशि 30 लाख रुपया

वार्ड क्रमांक 14 सप्ताहिक बाजार में तालाब के पास चौपाटी निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा

श्री दिलीप ठाकुर आत्मज गरीब राम ठाकुर जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रमाणीकरण करने हेतु चर्चा

वार्ड 1 में मुक्तिधाम क्षेत्र में वृक्षारोपण कर करने बाबत

वार्ड 14 में पार्षद द्वारा अवैध कब्जा तोड़ने हेतु आवेदन पर विचार एवं निर्णय निर्माण

वार्ड 14 के सब्जी मंडी परिसर में सीसी रोड निर्माण कार्य

वार्ड 14 में सलीम किराना दुकान से सूरजभान यादव घर तक सीसी रोड निर्माण पर चर्चा

वार्ड 4, ,10 ,11 ,13 ,के लिए पानी टंकी निर्माण करने के संबंध में चर्चा

14वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्य निविदा सूचना क्रमांक 667 दिनांक 27 11:00 2020 के अनुक्रम से प्राप्त निवेदन दर के संबंध में भी चर्चा किया गया

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर उपाध्यक्ष संजीव सोनकर पार्षद सलीम खान संतोषी साहू वरिष्ठ पार्षद टीकाराम निषाद एवं सोनी जी व एल्डरमैन एवं बड़ी संख्या में पार्षद नगर पंचायत के सीएमओ जय करुणाकरण देव इंजीनियर कृपाराम बर्मन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *