
बालोद cg24 आजतक
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व स्वसहायता समूहों की सदस्यों की बैठक लेकर जिले में चयनित सामग्रियों का उत्पादन करने प्लानिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में उत्पादित विभिन्न गुणवत्तायुक्त उत्पादों के विपणन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्पादित सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों और स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री मशरूम, अम्बाड़ी शरबत, गौमूत्र फिनायल, बड़ी, अचार, मसाला, जैविक खाद, बेकरी का सामान, एलोवेरा साबुन, हैण्डलूम, टेराकोटा, आदि का अवलोकन कर उसकी सराहना की।
कलेक्टर ने कहा कि बाजार में माॅग के अनुरूप चयनित सामग्रियों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए। जिले के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्थल का चिन्हांकन कर उसे विक्रय केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। वहाॅ विक्रय के लिए सामग्रियाॅ उपलब्ध होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर ने जिले के उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने अपना सुझाव भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, उप संचालक कृषि एन.एल.पाण्डे, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक विकास देशमुख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे।