google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद हल्बा आदिवासी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल समाज के लोगो ने किया जोरदार स्वागत

हलवा आदिवासी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का ग्रामीणों ने जोरदार बाजा बाजे के साथ स्वागत किया गया।

गुंडरदेही cg 24 न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आज संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोरकापार चीचा,कठिया,डुंडेरा, भीमकन्हार में हल्बा आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शक्ति दिवस समारोह में मुख्य अतिथी के रूप मे सम्मिलित हुए इस दौरान ग्राम भीमकन्हार में मां दंतेश्वरी माता का मूर्ति स्थापना किया गया ।

इस अवसर पर कोदू राम दिल्लीवार उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद , गिरीश चंद्राकर मूलचंद साहू , रोम लाल सिन्हा, अनिल मानकर, लष्मी नारायण अग्रवाल भुवन लाल चौरसिया, कृत साहू , ईश्वर लाल भुआर्य , पलटू राणा हेमंत साहू , सुरेश राणा ,श्रीमति कचरी बाई श्रीमती रूपा बाई , हीरा राम देवहारी, गज्जू राम देवहारी गुलाब तारम, खगेस ठाकुर जनपद सदस्य, फ़क़ीर बफना श्रीमती अजनी ठाकुर , लवण सिंह ठाकुर , जीवन लाल चुरेन्द्र, छबि लाल करैत सरपंच , अनुभव शर्मा, संतोष निषाद एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *