
Cg24 आजतक न्यूज:-
बालोद जिला के चिटौद ग्राम मे आयोजित लोक कला मंच सोनहा बादर के कार्यशाला मे निखर रहे है अंचल के कलाकार,, कलाकार कृत,, छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच,, सोनहा बादर चिटौद जिला बालोद के संचालक निर्देशक जीतेन्द्र साहू, संरक्षक वीरेंद्र साहू, मीना सत्येंद्र साहू व अंचल के सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक ज्योतिष साहू, बबलू ठाकुर, राजू कंवर के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ कला मर्मज्ञों के मार्गदर्शन मे अंचल के लगभग 40 नए नए कला साधक संगीत साधना मे निरंतर लगे हुए है,, 30 दिवसीय कार्यशाला मे छत्तीसगढ़ महतारी वंदना, कर्मा, ददरिया, सुआ, पंथी, जस, गौरा गौरी बिहाव, जैसे पारम्परिक लोक गीत संगीत के साथ साथ प्रेम समर्पण नारी विरह, और हास्य व सन्देश परक प्रहसन व सुमधुर गीत संगीत मनमोहक नृत्य को लोक मंच सोनहा बादर के बैनर तले प्रस्तुत करने हेतु दिन रात साधना मे लगे है । बहुत ही जल्द आप कला रसिको के बीच नए कलेवर के साथ प्रस्तुति देंगे सोनहा बादर के कला साधक जय छत्तीसगढ़
