google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दल्ली राजहरा नगर में हल्बा आदिवासी समाज के शक्ति दिवस में मनाया गया

cg24 आजतक न्यूज

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- दल्ली राजहरा नगर में शक्ति दिवस सामाजिक पर्व 26दिस. 2020 का आयोजन अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज दल्ली राजहरा द्वारा समाजिक भवन मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. आर.ठाकुर महाप्रबन्धक आई ओ सी राजहरा लौह खदान , विशेष अतिथि – पी. एस. चुरेंद्र प्राचार्य महा.विद्यालय मंगचुआ , टी रानाडे प्राचार्य नेहरू विद्यालय राजहरा , पी एल पुसरिया उप कोषालय अधिकारी राजहरा , भुजबल गौर कोषाध्यक्ष महासभा बालोद हलबा समाज , गिरवर सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष हलबा समाज , तिलक मानकर अध्यक्ष इंटूक राजहरा , चेत राम बाबा जी , देव प्रसाद आर्य पुजारी मां गायत्री मंदिर राज. , श्याम लाल खरे जी निर्णायक समिति हलबा समाज राज. , प्रदीप खरे उप ब्लॉक अधिकारी डौंडीलोहारा , कार्यक्रम के अध्यक्ष – शंभू सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष राजहरा हलबा समाज , संचालन अजीत कुमार ठाकुर उप जिलाध्यक्ष कर्म. प्रको. राजहरा एवं संतोष ठाकुर , आभार प्रदर्शन संतोष कुमार ठाकुर अध्यक्ष कर्म. प्रकों. राजहरा शाखा ने किया ।


सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां दंतेश्वरी की विधिवत पूजा अर्चना मंदिर पुजारी ने सम्पन्न कराया , कलश पूजन कर स्थापित किया गया आराध्य देवी स्थल पर , तत्पश्चात सामाजिक ध्वज वंदन एवं ध्वजारोहण अतिथियों द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत समाज के द्वारा बेच तिलक एवं गुलदस्ता भेंट कर किया गया । उपरांत अतिथियों का उधबोधन हुआ सभी ने समाज हित मे एकजुट होकर कार्य करने की बात कही । मुख्य अतिथि ने युवाओं को करियर बनाने के टिप्स दिए , सफलता के लिए आवश्यक प्रयास , मेहनत लगन से तैयारी करें। सभी अतिथियों ने समाज को गुमराह करने वालों से सावधान रहकर विवेक सम्मत निर्णय लेकर समाज हित मे कार्य करने , एकजुट रहने ,संगठित होकर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें , समाज सर्वोपरि है मिलकर संवारे सबकी जिम्मेदारी है । कार्यक्रम अध्यक्ष ने स्वागत भाषण देते हुए अपनी परम्पराओं का सम्मान पूर्वक आगे भी संभालने के लिए युवाओं और समाजिक जनों से आग्रह किया । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा पदाधिकारी सभी इकाई की उपस्थिति रही । प्रमुख रूप से महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती निर्मला चुरेंद्र , प्रेमलता उर्वशा, सखिना खरे, अहिल्या रावटे, ममता पटेल ,
श्री हीरालाल ठाकुर, जगत यामले, नरोत्तम तारम, मोहन कोसमा, अशोक खरे , अवध भंडारी, मोहन भंडारी, अवध भुआर्य , दिनेश ऊर्वशा, इंद्रकुमार करात , भागी उर्वशा, टेमरिया सर, जितेंद्र ठाकुर सर, खिलावन ठाकुर , श्री सीताराम करपाल एवं श्रीमती करपाल, खिलानंद ठाकुर , कल्याण रावटे, रामचंद्र केराम, आरती ठाकुर , युवा प्रकोष्ठ के साथी गण , कु. पिंकी , श्रीमती कोसमा , के.के नायक , गोपाल रावटे, एवं अन्य समाजिक देवी सज्जन उपस्थित रहे । कोविड – 19, महामारी के चलते इस बार वृहद पूर्व की भांति नहीं किया गया , बल्कि सादगी पूर्ण सीमित दायरे में दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर , शोभा यात्रा , सामूहिक भोजन , एवं सम्पूर्ण समाजिक उपस्थिति को नहीं होने दिया । इस तरह समा. पर्व को सबकी सलामती खुशहाली के लिए सर्वसम्मत निर्णय लेकर परिसर के अंदर ही सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *