cg24 आजतक न्यूज़
दिनांक 26/12/2020 को राजिंदर सिंग मिस्सन (प्रभारी महामंत्री, बालोद जिला कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) द्वारा गुरुर थाना में एक लिखित शिकायत की गई है एवं उचित कार्यवाही की मांग की गई है
नीलाम्बर साहू ग्रा – भरदा द्वारा फेसबुक पर सिख धर्म एवं मुस्लिम धर्म के प्रति की गई अपमानजनक पोस्ट को लेकर शिकायत की गई है
नीलाम्बर साहू द्वारा की गई अपमानजनक पोस्ट से जिले में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के मन में रोष व्याप्त है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि
ऐसी गैर जिम्मेदार पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कांनूनी कार्यवाही की जरूरत है जिस से सौहार्द की भावना बनी रहे।
