Cg24 आजतक न्यूज

डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- बालोद जिले के डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंचायत बड़े जुंगेरा के जामड़ी पाटेश्वर धाम में धामप्रबंधन समिति के आग्रह पर आयोजित शक्ति पर्व कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदेश की राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उइके की तरफ से राजभवन से पत्र जारी कर सहमति दिया गया था लेकिन दिनांक 25 .12.2020 को राज्यपाल के परिसहाय सिद्धार्थ सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में यह जानकारी धाम के संचालक संत रामबालक दास महात्यागी को दी गई है। व कार्यक्रम को फिलहाल कोरोना संक्रमण की दृष्टि से टाला गया है। तथा आगमन को स्थगित रखा गया है। आगामी कार्यक्रम की जानकारी व तिथि कुछ समय बाद दी जाएगी ।