

Cg24 आजतक न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश के आप संगठन के प्रमुख नेताओं ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मंत्री गोपालराव से की मुलाकात आज की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के आप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्राकर,सचिव उत्तम जायसवाल,सह संयोजक दीपक आरदे,दल्ली राजहरा आप प्रमुख संतोष देवांगन प्रमुख रूप से मौजूद थे। आप नेताओ ने बताया कि आज की बैठक में छत्तीसगढ़ में संगठन को लेकर व्यापक चर्चा हुई व आने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा भी तय की गई
आप नेता संतोष देवांगन ने cg24 आजतक को बताया कि इस अहम बैठक में बीएसपी प्रबंधन के द्वारा किये जा रहे भ्रस्टाचार व मनमानी कार्यप्रणाली को लेकर भी बात हुई है। इस सम्बंध में कल इस्पात मंत्री,सेल अध्यक्ष, व इस्पात सचिव से दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ छत्तीसगढ़ के आप नेताओ की मुलाकात भी होगी यह जानकारी दी गई ।




