cg24 आजतक न्यूज
बैठक 12:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न होगा वहीं संघ के अध्यक्ष ने समस्त कोटवारों को मास्क लगाकर बैठक कराने का पत्र अभी लिखा है।
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही ब्लॉक के समस्त सभी कोटवारों की बैठक 31 दिसंबर को गुंडरदेही पुलिस थाना परिसर में 12: बजे रखा गया है जिसमें नवीन ब्लॉक अर्जुंदा एवं गुंडरदेही के समस्त कोटवार उपस्थित रहेंगे
गुंडरदेही कोटवार संघ के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह नागवंशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि गुंडरदेही ब्लॉक के समस्त कोटवार संघ की बैठक गुंडरदेही थाना में रखा गया है जिसमें समस्त क्षेत्र के कोटवारों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर आने के लिए अपील किया गया है उक्त जानकारी ग्राम पंचायत देवरी दा के कोटवार प्रह्लाद सिंह नागवंशी एवं भूपेंद्र कुमार टंडन ने दिया।