google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

युवा व्यक्तित्व निर्माण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया मुख्यअतिथि शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा हुए शामिल

Cg24 आजतक न्यूज


गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में दिनांक 27 12 2020 को डौंडी ब्लाक के एक दिवसीय युवा व्यक्तिव निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के मुख्य अतिथि में आयोजन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर को प्रारंभ किया गया मुख्य अतिथि की आसंदी से उद्बोधन करते हुए युवाओं को कहा आप लोग देश के भविष्य हो और गायत्री परिवार देश के भविष्य को संवारने का कार्य कर रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है मैं इसके लिए गायत्री परिवार को धन्यवाद देता हूँ। प्रशिक्षण शिविर में 55 युवती एवं 40 युवाओं ने भाग लिया प्रशिक्षक टोली शांतिकुंज के प्रतिनिधि डॉ वीरेंद्र कुमार सिन्हा श्री विमल कुमार साहू एवं दिलीप कुमार निर्मलकर द्वारा युवाओं को बहुत ही मार्मिक ढंग से सुगमता पूर्वक व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में बताया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अभ्यास का महत्व सर्वविदित है इसका प्रभाव जादुई होता है चट्टान से टकराती समुद्र की लहरें उस पर अपना निशान छोड़ जाती है मिट्टी का घड़ा पत्थर को खींचते खींचते एक गड्ढा बना देता है नदी के संग लुढ़क का पत्थर एक दिन शिवलिंग का रूप ले लेता है निसंदेह रूप में यह एक लंबी प्रक्रिया होती है लेकिन इसके परिणाम चमत्कारी होते हैं आश्चर्य नहीं कि मन जैसे चंचल तत्व के निकाह के लिए भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को अभ्यास का ही उपदेश देते हैं वस्तुतः अभ्यास का कोई विकल्प नहीं जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता का यह सबसे बड़ा तत्व है किसी भी महान वैज्ञानिक दार्शनिक संत या महापुरुष के जीवन में झांक कर देखे तो पाएंगे कि उनको जीवन की सफलता का राज उनका अभ्यास ही रहा तमाम प्रतिकूलताओं विषमताओं के बावजूद वे अपने अभ्यास में अटल रहे उनका प्रयास अनवरत रूप से निरंतर गति से चलता रहा जिसके बल पर वे अपने निर्धारित क्षेत्र में उत्कृष्टता के शिखर तक पहुंचे बार-बार का अभ्यास आदत का निर्माण करता है यदि अभ्यास अच्छे कार्य का हुआ तो अच्छी आदत बनती है और यदि अभ्यास गलत काम का हो गया तो फिर व्यक्ति गलत आदतों का शिकार हो जाता है जिला युवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री दिलीप निर्मलकर ने कहा कि वह युवाओं का ब्लॉक स्तरीय प्रज्ञा मंडल हीरक मंडल का गठन कर अपने गांव के युवाओं का हिरक मंडल का गठन कर अपने गांव के युवाओं को सही राह में चलने की मार्गदर्शन दे सकते हैं और गांव को स्वर्ग बनाने में सहयोग कर सकते हैं उक्त कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार कलिहारी मुख्य ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में भानु प्रताप साहू कमलेश्वर प्रसाद जंजीर हिमांशु साहू देव प्रसाद आर्य ब्लॉक समन्वयक बंशीलाल रावटे इतवारू कोठरीराजेन्द्रसिंह श्रीमती रेनुका गंजीर श्रीमती मांडवी मिश्रा श्रीमती ओमीन साहू श्रीमती पुष्प लता साव नंदकुमार पिस्दा टीकम साहू जी एवं गायत्री परिवारके सभी परिजनों का सहयोग रहा आभार प्रदर्शन श्रीमती रेणुका गंजीर द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *