google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पार्षद माया जयेश ठाकुर ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण

डौडीलोहारा cg24 आजतक न्यूज:- नगर की वॉर्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती माया जयेश ठाकुर एवं आरती संचेती ने नगर के सेन समाज भवन में चल रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया । सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान रखकर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, बच्चे मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी बनाकर पढाई कर रहे है यह एक अलग ही अनुभव है।
पार्षद महोदया ने सभी छात्र-छात्रों से चर्चा किया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस क्लास मे एक खासबात देखने को मिला कि यहां केवल कन्या ही नहीं बल्कि बालक शाला के बच्चे भी पढाई कर रहे हैं ।
कहते हैं “जहां चाह वहां राह” इस बात को सार्थक कर रहे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की भौतिक शास्त्र की व्याख्याता सुश्री एनुका शार्वा ।पार्षद ने सुश्री शार्वा के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल मे बच्चो को शिक्षा से जोड़ने रखने के अलावा और भी कई प्रकार के सेवा कार्य सुश्री शार्वा के द्वारा किया गया वह जनमानस के लिए अनुकरणीय और सराहनीय है ।सुश्री एनुका से प्रभावित होकर शाला के अन्य शिक्षक भी कक्षाएं ले रहे हैं जिससे बच्चों को एक ही छत के नीचे भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान जैसे विषयों का ज्ञान प्राप्त हो रहा है । श्रीमती माया जयेश ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि करोना काल में किस तरह सावधानी रखना है और अपने परिवार और आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने के साथ साथ पूरे लगन से पढाई करते हुए अपने शिक्षक, माता -पिता और गांव का नाम रोशन करने हेतु प्रेरणादायक बातें बताते हुए कहा कि उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनना है और आने वाली हर समस्या और कठिनाई से हार नहीं मानते हुए आगे बढना है।श्रीमती ठाकुर ने कहा जैसे आपकी मेडम कैंसर जैसे भयावह बीमारी से लडकर आज बिना कोई डर के सावधानीपूर्वक बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है वैसे ही आप सबको सीखते है जीवन कभी मायूस नहीं होना है और आगे बढते जाना है।अंत में सभी बच्चों और शार्वा जी की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सहयोग के लिए आश्वस्त किया । उन्होंने कहा कि भवन को नगर पंचायत से समयानुसार सेनेटाइज किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *