बालोद cg24 आजतक न्यूज
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर जिले के प्रवास के अवसर पर किए गए घोषणाओं पर शीघ्र अमल करें। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अमल में किसी तरह की उदासिनता न बरतें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर हुए प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और कहा कि शेष प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों के अंतर्गत जर्जर शासकीय भवनों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस(कोविड-19) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोरोना वायरस (कोविड-19) की जाॅच शतप्रतिशत हो। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा रोजगारमूलक कार्य प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पढ़ई तुंहर द्वार, पढ़ना लिखना अभियान, नरवा पुर्नजीवन कार्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना आदि की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. गुरूर अमित श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थामस, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अभिषेक दीवान और सुब्रत प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।