google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

छत्तीसगढ़ मानस संगठन का भिलाई में ” मानस तिहार “का भव्य आयोजन सम्पन्न, राज्य स्तरीय पदाधिकारी व मानस मंडली शामिल हुई

हुडको भिलाई में हुआ छत्तीसगढ़ मानस संगठन का मानस तिहार दिनांक 27 दिसंबर 2020 दिन रविवार को जगदंबा मन्दिर दशहरा मैदान हुडको भिलाई में छत्तीसगढ़ मानस संगठन जिला -दुर्ग का ”मानस तिहार” का भव्य आयोजन हुआ।राज्य स्तर के पदाधिकारियों के साथ -साथ जिले की लगभग सभी मंडलियां शामिल हुई।
सुबह 10 बजे से श्रीसीताराम जी के दरबार में पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंपेश्वर सिंह राजपूत थे। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि, संगठन की सफलता और असफलता संगठन के सभी लोगों के सम्मिलित प्रयास से ही तय होते हैं। अभी हमारा यह संगठन अन्य सभी संगठनों से आपको बेहतर नजर आता है ;परंतु क्या इसे और बेहतर नहीं किया जा सकता?आप चिंतन कीजिये कि ,आपने अभी तक संगठन के विकास के लिये क्या योगदान दिया है?आप क्या -क्या कर सकते हैं ? हमारी गति अगर सही दिशा में -सही क्रम में है ,तो आप इस सफलता में सहभागी हैं ,और अगर संगठन कहीं से कमजोर होता है ,तब भी आपलोग इस नकारात्मकता के जिम्मेदारी से बच नहीं सकेंगे।केवल मंच पाने के लिये न आप हमसे जुड़े हैं और न ही हमने जोड़ा है।समाजिकता के क्षेत्र में जनउपयोगी कार्य करना भी हमारा लक्ष्य है।मण्डलियों की मानस आयोजन से जुड़े सभी परेशानियों को तो हम सब मिलकर दूर करेंगे ही ,पर समाज के अपने मानस -यात्रा से जुड़े लोगों के हित के लिये भी हमें संगठित प्रयास करने हैं।।कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग संभाग के अध्यक्ष संतोष ढीमर ने की ।उन्होंने कहा कि , प्रांताध्यक्ष एक आदमी है कोई मशीन नहीं,उन्होंने इतना सब कुछ कर दिया है ,अब हमें भी कम से कम अपने स्तर पर जो हमसे बन सके सहयोग करना चाहिए।यह सहयोग केवल आर्थिक सहयोग नहीं है।समय और श्रम देने की जरूरत है।विशेष अतिथि के रूप में सुंदर लाल चतुर्वेदी वरिष्ठ सलाहकार राजनांद गांव थे।उन्होंने कहा कि मात्र 100 रु में इतना सबकुछ कर लेना और एक साल में ही 2500 मण्डलियों से अधिक का पंजीयन कर लेना,राज्य,संभाग, जिला और तहसील स्तर पर संगठन की इकाईयों को क्रियान्वित कर लेना,ऑनलाइन टीकाकारों,भजन गायकों,उद्घोषकों के लिये कार्यक्रम कर लेना,दर्जनों लोगों को असमय आने वाली परेशानियों के समय आर्थिक सहयोग प्रदान करना,21000 से अधिक वृक्षारोपण कर लेना, यह सब हमारे संगठन के लिये गौरव का विषय है।हम सबको मिलकर इसके गौरव को और बढाना है।लोगों को छत्तीसगढ़ मानस संगठन के बारे में बताएं।सबको हमारे इस अभियान से जोड़ने का पुण्य अर्जित करें।
कुमुद किशोर शुक्ला छत्तीसगढ़ मानस संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुखहरण साहू छत्तीसगढ़ मानस संगठन राज्य मीडिया प्रभारी,सालिक राम सेन बालोद जिला अध्यक्ष,रामशरण वैष्णव राजनादगांव जिला अध्यक्ष,जितेंद्र सिंह ठाकुर बालोद जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधु गजपाल पूर्व सह-संयोजिका,सुरेंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,विष्णु कश्यप स्वरधारा लोककला मंच राजनादगांव,लल्लू राम वर्मा प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार छत्तीसगढ़ मानस संगठन,पंडित शेष नारायण शर्मा, कलिहारी थे।

दुर्ग जिला अध्यक्ष रामावतार कलिहारी जी ने जय माँ कर्मा महिला मानस मण्डली के सुंदर स्वागत गीत के बाद स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

श्रीमती पुष्पा डड़सेना,श्रीमती सीमा कन्नौजे,श्रीमती नयन साहू ,श्रीमती त्रिवेणी विश्वकर्मा, श्रीमती जामुन साहू,श्रीमती दानेश्वरी साहू ,श्रीमती कुंती साहू ,श्रीमती कल्याणी ठाकुर,श्रीमती योगेश्वरी साहू ,श्रीमती सीमा तिवारी के साथ -साथ जिला के सभी पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही ।

कार्यक्रम के सभी मंच संचालकों ने बहुत ही सारगर्भित और प्रभावी संचालन किया।डॉक्टर साहू ,हितेंद्र कुमार साहू जिला संयोजक दुर्ग ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

मानस तिहार के प्रमुख वक्ताओं में चैत राम साहू ने ‘सत्संग के महत्व’ पर ,पीला राम शर्मा ने ‘संगठन के महत्व’ पर ,चोवाराम साहू ने ‘माता जानकी जी ‘पर दुर्गाप्रसाद तिवारी ने ‘मोह,विमोह,सम्मोह,महामोह’ पर अद्भुत प्रवचन प्रस्तुत किये।
मान सिंह पटेल चरौदा,गिरधारी साहू अमलेश्वर, श्रीमती विनीता ढीमर आदित्यनगर भिलाई,माँ सरस्वती महिला मानस मण्डली,जय माँ कर्मा महिला मानस मण्डली हुडको भिलाई के बहनों द्वारा भी बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर राम राजेश साहू जी समेत मानस तिहार में भाग लेने वाले सभी रामभक्तों को प्रतिक चिह्न ,श्रीफल ,श्रीप्रसादी, श्रीराम नाम गमछाआदि से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मध्य में भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा सभी राम -भक्तों के लिये की गई थी।

इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला के सभी पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष आदरणीय राजपूत जी द्वारा शपथ-ग्रहण कराया गया। जिला की सभी मण्डलियों को पंजीयन प्रमाण-पत्र,रसीद आदि का वितरण किया गया।

अंत में श्रीसीताराम जी के दरबार में पूजन-आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *