Cg24 आजतक न्यूज
राजहरा पालिका अध्यक्ष सीबू नायर ने स्वयं तालाब में उतर कर वार्ड वासियों के साथ मिलकर जलकुंभी का सफाई किया।

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर पारस साहू दल्ली राजहरा नगर के पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-5 में स्थित ऐतिहासिक शंकर तालाब के सफाई अभियान में मोर्चा संभालते हुए पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने स्वयं तालाब में उतरकर जलकुंभी की सफाई करने लगे जिससे प्रेरित होकर वार्ड पार्षद जनक निषाद,वार्ड क्र 9 पार्षद श्रुति यादव,वार्ड क्र 2 पार्षद ममता नेताम,युवा नेता सोमेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी तालाब में उतरकर श्रमदान किया और तालाब में भरे जलकुंभी और गंदगी की सफाई में सराहनीय योगदान दिया।

वार्ड 5 स्थित शंकर तालाब नगर का ऐतिहासिक धरोहर है और इसके स्वच्छता के लिये पिछले 10 वर्षों में पहली बार पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के नेतृत्व में वृहद सफाई अभियान चलाया गया, अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा कि वार्डों के तालाबों को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में प्रथम चरण में सफाई अभियान का आगाज किया गया है आगामी दिनों में तालाबों के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के लिये कार्ययोजना तैयार किया जाएगा और तालाबों के संरक्षण की दिशा में आवश्यक पहल किये जायेंगे।

