google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मार्री देवरी ग्राम पंचायत के व्यापारियों की एकता व बन्द के निर्णय से डौण्डी लोहारा नगर पंचायत में भी शुरू हुई हलचल

Cg24 आजतक न्यूज

डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मार्री देवरी के व्यापारियों की एकता व हर मंगलवार को व्यापारिक दुकानें बंद करने के निर्णय ने जिले के अन्य बड़े नगरों के व्यापारियों को भी इस दिशा में निर्णय लेने के लिए एक संदेश दिया है। यह दिखाई दे रहा है। क्योंकि कोरोना काल के लम्बे समय से लॉक डॉउन रहने व व्यवसाय के प्रभावित होने के बाद भी जिस तरह से एक ग्राम पंचायत के व्यापारियों ने आपसी तालमेल व एकता के साथ व्यापारी संघ का गठन कर सामूहिक निर्णय लेकर सभी हितों को ध्यान में रखकर मंगलवार बन्द करने का निर्णय लिया है। उसकी सराहना हो रहा है। अन्य दूसरे जगह के व्यापारी मार्री देवरी के इस निर्णय पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे व इसी प्रकार डौण्डी लोहारा नगर में भी बन्द करने की रणनीति बना रहे है।

डौण्डी लोहारा नगर में बड़े स्तर पर व्यापारिक लेनदेन होता है। वही यहां बहुत से ऐसे भी व्यापारी है। जो जिले स्तर पर भी व्यापार करते है। व सभी सामानों से सम्बंधित व्यवसाय यहां पर है। लेकिन गौर करने की बात है। कि यहां आपसी तालमेल का अभाव लम्बे समय से बना हुआ है। आपसी प्रतिस्पर्धा व खींचतान के चलते एक दूसरे की बातों को काटने की प्रवित्ति भी इस नगर में व्यापारियों को एकजुट करने में सबसे बड़ी बाधा है। ऐसा भी नही की यहां के व्यापारी एकता नही चाहते पर शह व मात के कुछ लोगो के खेल खेलने से यह संभव नही हो पा रहा फिर भी यहां के कुछ युवा व्यापारी लगातार कोशिश में लगे हुए है। कि यहां भी प्रति मंगलवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो ताकि व्यापार के साथ अन्य और भी कार्य आसानी से किये जा सके ।

यहां के बड़े व्यवसाय खासकर एक सामाजिक वर्ग के पास है। जिनमे खाद्यान्न हो या किराना, कपड़े हो या छड़ सीमेंट ,ज्वेलरी हो या हार्डवेयर कहने का मतलब हर जरूरी समानों के व्यवसाय इनके हाथ है। अन्य लोग भी व्यवसाय के क्षेत्र में स्थापित है। किंतु बड़े व्यापारियों की एकता न बन पाने से सभी मिलकर निर्णय नही ले पा रहे। और यही बड़ा कारण है। कि यहां व्यापारी संघ का गठन नही हो पा रहा है। ऐसा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *