बालोद- जिले के दर्जनों किसानों से लाखो रुपये की धान खरीदकर धान व्यपारी अनिल लड्डा पिछले एक माह से फरार हो गए है, लाखो रुपये का चूना लगने के समझ आने के बाद किसानों के शिकायत पर मंडी प्रशासन ने थाने में शिकायत किया हैं।मामला हैं बालोद जिले के कृषि उपज मंडी के प्रांगण से 47 किसानों से हजारों क्विंटल धान खरीदकर धान व्यापारी अनिल लड्डा ने लगभग 31 लाख 83 हज़ार 510 रुपए की भुगतान नहीं किया और गायब हो गया है।जिस पर कृषि उपज मंडी प्रशासन ने धान व्यपारी अनिल लड्डा के खिलाफ मंगलवार को बालोद थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज किया गया हैं, पुलिस शिकायत की जांच कर 1 जनवरी को एफआईआर दर्ज किया जाएगा। वही मंडी प्रशासन ने धान व्यपारी अनिल लड्डा के जमरूवा स्थित गोदाम को सील करने के लिए कर्मचारियों का दल निकल चुका हैं।
कृषि उपज मंडी प्रशासन से जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति बालोद में महेश ट्रेडर्स जमुर्रवा के प्रोपाइटर अनिल लड्डा द्वारा मंडी प्रांगण में 47 किसानों का धान खरीदा गया था,जिसकी राशि 31 लाख 83 हजार 510 रुपये का भुगतान नही किया गया हैं।बता दे कि धान व्यपारी अनिल लड्डा द्वारा मंडी प्रांगण से 18 नवंबर 2019 से 11 नवंबर 2020 के बीच किसानों से धान खरीदा गया था। जिसकी राशि किसानों को आज तक नही दिया गया हैं। मंडी समिति के सचिव व्ही एस एक्का ने बताया कि धान व्यपारी अनिल लड्डा द्वारा मंडी का टेक्स नही पटा रहा था जिसके कारण मंडी में उनका लाइंसेंस बंद कर दिया गया हैं।धान व्यपारी अनिल लड्डा के कृषि उपज मंडी में धान खरीदी बंद हो जाने के बाद क्षेत्र के किसानों ने 10 दिसबर 2020 से 26 दिसबर 2020 के बीच 15 दिनों के भीतर किसानों ने अलग अलग शिकायत का आवेदन प्राप्त दिया गया हैं जिसके आधार पर बालोद थाने में प्राथमिक शिकायत किया गया हैं।
जगतरा के 13 किसानों ने अनिल लड्डा के खिलाफ एसडीएम व थाना प्रभारी को सौपा था ज्ञापन
बता दे कि जिले के ग्राम जगतरा जमरूवा के 13 से अधिक किसानों से सैकड़ों क्विंटल धान खरीदकर धान व्यापारी अनिल लड्डा ने लगभग 14 लाख रुपए की भुगतान नहीं किया और गायब हो गया है। किसानों का आरोप है कि धान व्यापारी ने 14 लाख का गबन कर लिया है। तत्काल कार्रवाई करने एवं व्यापारी की तलाश कर राशि का भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर, एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया था ।
नवंबर और दिसंबर में बेचा था धान -किसान भानुप्रकाश पटेल ने बताया कि धान कोचिया ग्राम जमरूवा का रहने वाला है। वह आसपास के गांव में किसानों के धान को खरीदने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि किसानों ने खरीदी से पहले ही धान कटाई कर ली थी। रुपए की जरूरत थी तो कोचिया को किसानों ने नवम्बर एवं दिसम्बर में धान बेचा था, लेकिन व्यापारी ने अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया।
इन किसानों ने की पुलिस में शिकायत – किसानों ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि व्यापारी ने जगतरा, जमरूवा, समरकोना, मंगलतराई, बालोद, उमरादाह सहित अन्य गावों के किसानों से धान खरीदा है। हुबलाल यादव ने बताया कि उनका 67 क्विंटल धान 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा था। अब तक पैसा नहीं मिला है। किसान कोमल साहू का 84 क्विंटल, भानुप्रकाश साहू का 130 क्विंटल, देवसिंह बघेल, रानू यादव, गिरवर धनकर, आशाराम पटेल आदि से धान खरीदा गया है।
किसानों के शिकायत मिलने पर धान व्यपारी अनिल लड्डा के खिलाफ बालोद थाने में प्राथमिक शिकायत किया गया हैं, जमरूवा के धान व्यपारी अनिल लड्डा के गोदाम को सील कर कुर्की कर नीलाम किया जाएगा। जिसके बाद किसानों को राशि दी जाएगी।
व्ही एस एक्का
सचिव
कृषि उपज मंडी बालोद