Cg24 आजतक न्यूज
डौण्डी लोहारा cg24 आजतक न्यूज :- ग्राम पंचायत रीवागहन में कोरोना जांच शिविर लगाकर ग्रामवासियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें ग्राम के सरपंच आशीष साहू का भी सर्वप्रथम टेस्ट किया गया और ग्रामीणों के टेस्ट रिपोर्ट सभी का नेगेटिव्ह आने पर सभी ने राहत की सांस ली व गाँव मे खुशी का माहौल बन गया था कि इस संक्रमण से ग्राम रीवागहन सुरक्षित है।