google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नदी में गिरे ट्रक को आज क्रेन के माध्यम से बड़ी मुश्किल से निकाला गया,पार्षद ने ब्रेकर बनाने की मांग किया

रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा 10 चक्का ट्रक को आज 2 घंटा तक बड़ी मुश्किल से क्रेन मशीन के माध्यम से बाहर निकाला गया पार्षद ने ब्रेकर बनाने एवं संकेतिक बोर्ड लगाने का किया मांग।

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही नगर के वार्ड नंबर 1 तांदुला नदी पुल पर कल शाम को एक ट्रक गिरने से 2 लोग घायल हो गए हैं।

वही आज दूसरे दिन: 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुल से नीचे गिरी ट्रक पानी से बाहर निकाला गया और यहां पर आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं क्योंकि पुल के आगे दो मोढ़ और पुल के पीछे भी दो मोढ़ है लेकिन पीडब्ल्यूडी के द्वारा आगे मोड है ऐसा कुछ संकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया है जिसके कारण मोटरसाइकिल या साइकिल एवं पैदल चलने वाले दुर्घटना का शिकार होते हैं आए दिन दुर्घटना के कारण बन रहा है पर गति अवरोधक की भी आवश्यकता है ताकि गाड़ी मोड में धीरे चले जिससे दुर्घटना होने से बच सकें लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते नदी के दोनों ओर राजनांदगांव रोड एवं गुंडरदेही इन दोनों मोड़ पर मुख्य मार्ग में संकेतिक बोर्ड एवं ब्रेकर बनाने की आवश्यकता।

वार्ड पार्षद टीकाराम निषाद ने ने बताया कि यहां पर लगातार घटना दुर्घटना आम बात हो गया है किसी प्रकार का संकेतिक बोर्ड नहीं लगा है यदि विभाग सावधानी के लिए ब्रेकर या संकेतिक बोर्ड या कुछ गाइडलाइन दिया जाए ताकि होने वाले दुर्घटना को रोका जा सके कई लोगों को जान जा चुका है 6 माह पहले एक्सीडेंट मैं मोटरसाइकिल वाले बड़ी मुश्किल से जान बचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *