
cg24 आजतक न्यूज
डोंडिलोहरा बालोद, नंद घर के तत्वधान में हू माना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के कलस्टर कोर्डिनेटर तिलेश्वरि साहू और एवन कुमार साहू के द्वारा नर्सुटोला गांव में आर्गेनिक पोषक वाटिका जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया इस आयोजन के दौरान उपस्थित गांव के सरपंच मीणा बाई केराम और उपसरपंच हिंसा दास ने बताया कि गांव के हर घर में आर्गेनिक पोषक वाटिका होना चाहिए ताकि इससे निकलने वाले साग- सब्जी का सेवन करें ताकि किसी प्रकार की बीमारी न हो। खासकर बच्चों को शुद्ध आहार मिले ताकि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि मजबूत हो।
वेदांता द्वारा किए जा रहे इस कार्य को गांव के सरपंच और लोगो ने काफी सराहना की।

