google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शिविर आयोजन करने के लिए मांग पर सहमति देने पर अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने जताया मंत्री का आभार

श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी लोहारा के विशेष मांग पर श्रीमती अनिला भेड़िया महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले के सभी तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत क्षेत्र,, और नगरी निकाय क्षेत्र डौंडीलोहारा ,,डौंडी ,,गुरुर गुंडरदेही,, मैं निवासरत वृद्ध, विधवा परित्याग ता, दिव्यांगजन, पेंशन हितग्राहियों से संबंधित समस्या वाह नवीन स्वीकृति हेतु पेंशन शिविर आधार सत्यापन दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण यूआईडी कार्ड पंजीयन हेतु हितग्राहियों के चिन्ह अंकित जगहों पर डौंडी में पुलिस ग्राउंड 21,12 ,2020 सोमवार 10:30 बजे, गुंडरदेही पुराना हाई स्कूल मैदान 28,12 ,2020 सोमवार समय 10:30 बजे गुरुर हाई स्कूल मैदान डौंडीलोहारा स्वर्गीय रघुवीर सिंह मिनी स्टेडियम 2,1, 2021 शनिवार समय 10:30 गुरुर हाई स्कूल मैदान 8,1,2021 शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन उक्त तिथि पर किया गया है और सभी समाज कल्याण विभाग जिला चिकित्सालय जनपद पंचायत नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उक्त तिथि में दिव्यांग जनों को लाने ले जाने की स्वस्था की जाने का निर्देश भी दिया गया है इसलिए समस्त डौंडीलोहारा नगर के नगर वासियों और क्षेत्रवासियों से और हमारे सभी पार्षद गणों से अपील करती हूं की अपने-अपने वार्ड के दिव्यांगजन पेंशन हितग्राही विधवा परित्यक्ता निशक्तजन नागरिकों को शिविर में आने के लिए वाह स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित करें और ऐसे लोगों का सूची बनाकर शिविर में आने के लिए प्रेरित करें,,, और श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा माननीय मंत्री जी व जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाए शिविर लगाए जाने की स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *