Cg24 आजतक न्यूज

बालोद- छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर बालोद ब्लाक के ग्राम रोजगार सहायकों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड में बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठ गए है।इस दौरान रोजगार सहायकों ने वेतनमान व नियमितीकरण की मांग की। रोजगार सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने बताया कि छग में जब से मनरेगा अधिनियम लागू किया गया है तब से मनरेगा कर्मचारी ग्राम रोगार सहायक के पद पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में मानदेय पर नियुक्त किये गए हैं, जो विगत 14 -15 वर्षों से ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा सहित शासन के विभिन्ना योजनाओं में अपनी सेवा निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। शासन की कोई भी महत्वपूर्ण योजना हो उसमे रोजगार सहायकों को जिम्मेदारी अवश्य मिलती है। राशन कार्ड , स्मार्ट कार्ड, मतदाता सूची निर्वाचन, गोधन न्याय, गोठान जो भी जिम्मेदारी दी गई उसका निर्वहन रोजगार सहायकों द्वारा किया जाता है। लेकिन आज तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण नहीं होना समझ से परे है। वहीं मनरेगा अधिनियम में सभी अधिकारी कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाता है जबकि समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन रोजगार सहायकों द्वारा कराए गए कायोर् से सृजित मानव दिवस से किये गए खर्च से ही किया जाता है। या ये कहें कि विडंबना है समस्त अधिकारी कर्मचारियो के वेतन के लिए निधि संयोजित करने वाले ग्राम रोगार सहायकों को ही वेतनमान नहीं दिया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है।
सरकार ने नहीं की कोई पहल
ग्राम रोजगार सध के ब्लाक सचिव कुलेश्वर पटेल ने बताया कि रोजगार सहायक विगत कई वर्षों से वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण, ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती, सहायक सचिव घोषित करने एवं नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उसी निकाय में समायोजित करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। जिसका समर्थन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वर्तमान सरकार ने विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष व वर्तमान पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने स्वयं हड़ताली मंच पर किया था। साथ ही घोषणा पत्र में भी शामिल किए हैं, जिससे रोजगार सहायकों की उम्मीद नई सरकार बनते ही बढ़ गई, लेकिन दो वर्ष हो चुके नई सरकार को गठन हुए, रोजगार सहायकों की मांग व समस्या पर किसी प्रकार का पहल नहीं हो पाया है। जबकि ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा एक पखवाड़े पहले ही संवाद पत्राचार कार्यक्रम चलाकर छग के समस्त विधायकों, मंत्रीगणों, सांसद सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी ज्ञापन देकर समर्थन की अपील की गई थी लेकिन हमारी मांगो को नजरअंदाज किया गया जिसके चलते रोजगार सहायकों को अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होना पड़ा हैं। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू,सचिव कुलेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना रामटेके, हिकेश्वरी निर्मलकर,सोहनलाल सिन्हा भागवत निषाद,श्रीमती डामिन ठाकुर,मुकेश यादव सहित बड़ी सख्या में बालोद ब्लाक के रोजगार उपस्थित थे।