
Cg24 आजतक न्यूज़
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में विधायक ननकीराम कवर एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राय एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता रंगकटेरा गुंडरदेही सोसाइटी के सम्मानीय अध्यक्ष विरेंद्र साहू जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता ने सेवा सहकारी समिति के धान केंद्र का निरीक्षण किया एवं किसानों से हालचाल पूछा किसानों ने नाराजगी जाहिर की और बारदाना की किसानों ने बताया और वह हमको खरीद करके लाना पड़ रहा है एवं अन्य जगह पूछताछ कर के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने गुंडरदेही क्षेत्र के किसानों से हालचाल पूछा एवं सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण भी किया

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा सरकार के पास बारदाना नहीं है तो धान खरीदी से पहले किसानों को सचेत कर देना था तो किसान पहले से कुछ और व्यवस्था करते खेत खलियान से लेकर गांव गली मोहल्ला तक किसान अपना धान की सुरक्षा में लगे हुए हैं सरकार किसान के प्रति जिम्मेदार नहीं है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा सरकार की धान खरीदी विफल है क्योंकि छोटे छोटे किसान स्वयं बाजार से नगद रुपया फंसा कर बोरा लेकर धान बेच रहे हैं और उस राशि को सरकार समय पर उपलब्ध नहीं कराना किसानों के लिए काफी किसानों के लिए तकलीफ की घड़ी आ गया है धान खरीदी से पहले सरकार की कोई तैयारी नहीं था इसलिए अब धान बेचने में किसानों को हो रहा है समस्या।
जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा की 15 साल की भाजपा सरकार में ऐसी स्थिति नहीं था जो कांग्रेस की सरकार ने दूसरे साल ही किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैंआखिर जिस किसान के पास बारदाना नहीं है वह कैसे धान बेचेगा इसके लिए सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है आखिर जिस किसान के पास बारदाना नहीं है टोकन लेकर बारदाना के इंतजार में खड़े हुए हैं.