google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दुकान आबंटन की राह देख रहे समूह के सदस्य पूरी प्रक्रिया पूरी पर आज तक दुकान नही मिला,बालोद जिला के खाद्य अधिकारी सुस्त

Cg24 आजतक न्यूज


डौंडीलोहारा ब्लॉक में 12 शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए तीन माह पूर्व विज्ञप्ति जारी किया गया था जो अभी तक आवेदक समूहों समितियों को आवंटित नहीं किया गया है। एसडीएम कार्यालय डौंडीलोहारा से पता करने पर उन्हें बताया कि हमारे यहां से खाद्य निरीक्षक डौंडीलोहारा के द्वारा जांच कर 12 राशन की दुकान का फाइल को जिला कार्यालय बालोद में जिला कलेक्टर खाद्य शाखा में भेज दिया गया है पर अभी तक वहां से आवंटन हेतु फाइल को भेजा नहीं गया है। अक्टूबर माह में अंतिम सप्ताह में समूह समितियों ने आवेदन करने की अंतिम तिथि थी उसके बाद नवंबर माह में अंतिम सप्ताह में जिला कार्यालय भेजा गया है। पर वहां से अभी तक नहीं आया है डौंडीलोहारा के एसडीएम

ऋषिकेश तिवारी ने दिशा निर्देश जारी कर फाइल को जिला कार्यालय भेज दिया गया है आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी डौंडीलोहारा खाद्य निरीक्षक आशुतोष चंद्राकर ने बताया कि 12 राशन दुकान आवंटित हेतु सूची बद्ध तैयार कर संपूर्ण दस्तावेज जिला कार्यालय भेज दिया गया है वहां से आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी धान खरीदी के चलते काम रुका हुआ है इस संबंध में जिला कलेक्टर से जानकारी चाही गई पर सम्पर्क नही हो पाया
जिला खाद्य अधिकारी एस,के बंजारे ने कहा कि मेरे को जानकारी नहीं है यह फाइल अपर कलेक्टर के पास होगी जानकारी लेकर बतलाता हूं।
विज्ञापन तिथि 30,9,2020
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20,10,2020 था
इन गांव के, समूहो के द्वारा डौंडीलोहारा के एसडीएम कार्यालय में शाम 5:00 बजे तक आवेदन जमा किया गया था भेड़ी लो, सहगांव , भीमकन्हार, बंजारी, भीमपुरी ,मुड़खुसरा, सहगांव मारी फरदर्फोड, आतरगांव ,तुरमुडा, अछोली, बईहाकुआं इन गांव के समूहों के द्वारा दुकान आवंटन की राह देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *