google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वैद्य सम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन व बालोद जिले की कार्यकारिणी का हुआ गठन

Cg24 आजतक न्यूज:-

गत दिवस देवरी बंगला जिला बालोद मे छत्तीसगढ़ परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्ध कल्याण संघ डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव(छ.ग.) द्वारा एक दिवसीय वैद्ध सम्मेँलन व कार्यशाला का आयोजन किया गया ततपश्चात बालोद जिले का कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष वैद्ध कन्हैया लाल साहू ,रमेश साहू , प्रभुदयाल मेषपाल , भूपेन्द्र सिंह कण्डा ,रुप सिंह पटेल की उपस्थिति मे मे हुई ।
जिसमे अध्यक्ष दुखहरण साहू ,
उपाध्यक्ष अशोक साहू , सचिव वेदप्रकाश सकार , सहसचिव भूपेन्द्र साहू ,कोषाध्यक्ष कुँजलाल, प्रसार प्रचार प्रभारी दल्लू राम साहू , को नव निर्वाचित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *