डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के 120 पंचायतो में भी काम ठप्प पड़ा रोजगार सहायक व पंचायत सचिव बैठे हड़ताल पर
cg24 आजतक न्यूज
छग पंचायत सचिव संघ व छग ग्राम रोज़गार सहायक संघ के संयुक्त अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू होते ही पंचायतों में ताला लटकने लगा है।व शासन के पंचायती राज विभाग के सभी काम हांफने लगा है।
सरकार की मनरेगा,गोधन न्याय योजना,पेंशन,प्रंधानमंत्री आवास,जन्म मृत्यु पंजीयन,विवाह पंजीयन सहित लगभग 40 से अधिक विभागो के कार्य जो पंचायत विभाग के समन्वय से चलता है ठप्प पड चुका है।
पंचायत सचिव संघ की मांग:-
छग के ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों की मांग शासकीय करण की मांग है।
छग रोजगार सहायक संघ की मांग
1.वेतनमान निर्धारण नियमतिकरण
2.पंचायत सचिव पद पर रोजगार सहायक को सीधी भर्ती कियॉ जाए।एवं रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए।
3.नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक को उसी निकाय में सम्मिलित किया जाए।