मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया कु. लक्ष्मी सिन्हा पिता सूरज कुमार उम्र 20 वर्ष सा.झलमला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 19.06.2022 के 11-12 बजे आरोपी हेमन्त धनकर ग्राम डौण्ठी थाना व जिला बालोद के द्वारा प्रार्थिया के माता पिता को बोला कि मैं फायर ब्रिगेड डिपार्टमेट में नौकरी करता हूं मेरा बड़े-बड़े अधिकारियो से जान पहचान है मैं तुमको पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कलर्क के पद में नौकरी का लालच देकर 1,07,800 रूपये लेकर धोखाधड़ी की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 335/2022 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बी.एन.मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर के नेतृत्व में अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ एक विशेष टीम तैयार किया गया। जो आरोपी हेमंत धनकर पिता बलीराम धनकर उम्र 29 साल ग्राम डौण्डी थाना व जिला बालोद को दिनांक 31/07/2022 को रात्रि में गिरफ्तार कर दिनांक 01/08/2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Check Also
मूर्तिकार टेक राम कुंभकार से मूर्तिशिल्प व चित्रकला शैली अध्ययन में रूचि रखने इतिहास विषय के व्याख्याता शिवेन्द्र बहादुर ने उनसे उनके मूर्ति निर्माण कला के सफर के बारे में बात की
डौंडीलोहारा- डौंडीलोहारा के संजय नगर के मूर्तिकार टेक राम कुंभकार सन् 1987 से भगवान गणेश, …