
बालोद :- कल मंगलवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुर नगर में निकाली गई भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान महाप्रभु के रथ को खींचने के लिए नगरवासियो में बड़ा ही उत्साह दिखाई दे रहा था व सभी ने रथयात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना की विश्व हिन्दू परिषद गुरुर ने कल प्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा में शामिल लोगों के बीच गर्मी को देखते हुए ठंडा शरबत का वितरण किया

विश्व हिंदू परिषद संगठन गुरुर के द्वारा नगर के मुख्यमार्ग किनारे पंडाल लगाकर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल नगरवासियो को ठंडा शरबत पिलाया जिसके लिए यात्रा में शामिल सभी प्रबुद्ध नागरिकों ने संगठन के सेवा कार्यो की प्रशंसा की । गुरुर प्रखंड के विहिप अध्यक्ष लोकेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू,उपाध्यक्ष नूर सिंह साहू ,सहमंत्री चौलेश कुमार देशमुख मंत्री रेखराज साहू हरीश टूवानी जयंत साहू, बजरंग दल संयोजक तेजेन्द्र गंजीर सोनू देवदास पूनमचंद साहू उपाध्यक्ष मिश्री लाल साहू सहित अन्य विहिप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
