डौंडीलोहारा – लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और दयालु राम कोसमा एवं सदाराम खांडेकर के सानिध्य एवं करकमलो से भगवान भोलेनाथ शिवलिंग नंदी महाराज की राजू महाराज के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा करते हुए स्थापित किए गए जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा तीन नाथ 3 सीटर चेयर उपलब्ध कारण ताकि शिव भक्तों को बैठने की व्यवस्था की सुविधा मिल सके और आने वाला समय में उसे स्थान का सौंदरीकरण करने की बात कही गई जिससे वार्ड वशी खुश नजर आए नगर के वार्ड वासियों को शिवलिंग स्थापना की बधाई देते हुए कहा यह सब आप सभी लोगों के जन सहयोग से संपन्न हुआ है इसलिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
सम्मानित नगर वासी- नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू पार्षद श्री झुमुक कोसमा, श्री राम सिंह खरे, श्री सदा राम खाण्डेकर, श्री अक्तू राम कोसमा, श्री अमृत लाल खरे, श्री प्रदीप भुआर्य, श्री श्याम सुंदर यादव, दयालु राम कोसमे नरेंद्र ठाकुर प्रकाश कोसमा चंपी खरे गीता चौहान हुलसा साहू धनिया बाई पटेल सभी समाज के महिलाएं और नगर की माता बहने उपस्थिति रही और भगवान शिव जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा होने से सावन के माह में वार्ड क्रमांक 8 9 10 11 वार्ड वासियों मैं भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए भारी उत्साह देखा गया और सभी ने खुशी जाहिर की