कवर्धा :- छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज सावन सोमवार के पहले सोमवार को भोरमदेव मंदिर में शिव जी का दर्शन पूजन किया व कहा कि भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों का पहला जत्था आने पर पुलिस अधीक्षक आरती कर पूजन करेंगे। विजय शर्मा ने आगे कहा कि आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है। तो आज वो जल्दी जाएंगे लेकिन जल्द ही वो कांवड़ियों की सेवा करने आएंगे।
Check Also
मूर्तिकार टेक राम कुंभकार से मूर्तिशिल्प व चित्रकला शैली अध्ययन में रूचि रखने इतिहास विषय के व्याख्याता शिवेन्द्र बहादुर ने उनसे उनके मूर्ति निर्माण कला के सफर के बारे में बात की
डौंडीलोहारा- डौंडीलोहारा के संजय नगर के मूर्तिकार टेक राम कुंभकार सन् 1987 से भगवान गणेश, …