गुरुर / बालोद जनपद पंचायत गुरुर की सदस्य व भाजपा नेत्री संध्या अजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ की माता बहनो को महतारी वंदन की 6 वी किस्त रक्षा बंधन की उपहार स्वरूप मे मिलने जा रही है जिसकी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं माता बहनो को दी है साथ ही साथ केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णु देव सरकार मे डबल इंजन की भाजपा सरकार को भी धन्यवाद ज्ञापित की है जिन्होंने महिलाओ को शशक्त बनाने के लिए हर माह 1000 हजार रुपये प्रति माह देने का प्रावधान महतारी वंदन योजना के तहत प्रदान करती है और इस योजना के जीतने भी लाभार्थी माता बहन है सभी से अपील की है की एक पेंड मा के नाम अपने आस पास जरूर लगाये यही निवेदन के साथ साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Check Also
मूर्तिकार टेक राम कुंभकार से मूर्तिशिल्प व चित्रकला शैली अध्ययन में रूचि रखने इतिहास विषय के व्याख्याता शिवेन्द्र बहादुर ने उनसे उनके मूर्ति निर्माण कला के सफर के बारे में बात की
डौंडीलोहारा- डौंडीलोहारा के संजय नगर के मूर्तिकार टेक राम कुंभकार सन् 1987 से भगवान गणेश, …