Breaking News
google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से जनता ख़ुश -कुसुम शर्मा


बालोंद – महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुसुम शर्मा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत गुरुवार को महिलाओं के खातों में छठवीं किश्त के 653 करोड़ 84 लाख की राशि डाली गई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह राशि जगदलपुर में महिलाओं के खातो में ट्रान्सफर की उन्होंने लाभान्वित महिलाओं को माँ को समर्पित एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण करने का आव्हान किया कुसुम शर्मा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते कहा कि माताओं बहनो के स्वाभिमान सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य लेकर हमारी विष्णु देव सरकार काम कर रही है मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से जनता की गारंटी पूरी हो रही है उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को एक जन धन खाता उज्ज्वला योजना से सिलेंडर के साथ महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी दोनो योजनाएँ अब विष्णुदेव सरकार उसे शुरुआत कर रही है बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सररवती साइकिल योजना देने की और तेंदू पत्ता संग ग्राहकों को फिर से चरण पादुका देने जा रही है

About Balram gupta

Check Also

मूर्तिकार टेक राम कुंभकार से मूर्तिशिल्प व चित्रकला शैली अध्ययन में रूचि रखने इतिहास विषय के व्याख्याता शिवेन्द्र बहादुर ने उनसे उनके मूर्ति निर्माण कला के सफर के बारे में बात की

डौंडीलोहारा- डौंडीलोहारा के संजय नगर के मूर्तिकार टेक राम कुंभकार सन् 1987 से भगवान गणेश, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *