google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र,अनिल लोढा ने कहा कि नगर को विकास की नई दिशा देंगे,भय मुक्त भृस्टाचार मुक्त नगर पंचायत बनाएंगे

11 फरवरी 2025 को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव हेतु डौण्डी-लोहारा नगर के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर संकल्प पत्र (घोषणा पत्र )जारी किया जिसमे 23 बिंदुओं में नगर के विकास, सुरक्षा. शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन खेल आदि बिंदुओ में सभी क्षेत्रों को शामिल करते हुए सभी वर्गो के हितो को प्राथमिकता दी गई है। सभी दलो से चुनाव •और उम्मीदवारों से बाजी मारते हुए सर्वप्रथम नगर पंचायत डौन्डीलोहारा हेतु अपना संकल्प पत्र जारी किया।

पूर्व कैबिनट मंत्री महिला बाल विकास विभाग एवं वर्तमान विधायक श्रीमति अनिला भेडिया ने न.पं. अध्यक्ष हेतु कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल लोढा की ओर से संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि नगर के विकास एवं सभी वर्गो के हितो का संरक्षण करने के लिए कांग्रेस पार्टी संकल्प बदॄ है तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्या के माध्यम से नागरिको की समस्याओं को दूर करने के लिए भी स्वयं की ओर से बहुत सारी योजनाए लेकर हम इस चुनाव में हैं जिसमें सबसे प्रमुख योजना “दुलारिन बेटी बिहाव योजना” है जिसने अंतर्गत नगर की बेटियो के कन्यादान और विवाह हल हेतु 31000/की सहायता राशि देने का प्रावधान है वही अंतिम संस्कार के लिए प्रत्येक को तत्काल 2000/ की आर्थिक सहायता एवं निःशुल्क लकडी / कंडे देने. का प्रावधान रखा गया है।

वहीं नगर के आमजनों तथा आसपास के क्षेत्रो से आने वाल सभी जनता के लिए माँ दंतेश्वरी प्रसाद गृह के माध्यम से मात्र 10/ मे भरपेट भोजन कराने का संकल्प है।

युवा वर्ग के लिए उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी तथा उच्च स्तरीय खिलाडी तैयार करने के उद्‌देश्य से नवीन खेल परिसर का निर्माण कराये जाने की बात पस्तकालय एवं ई-लाईब्रेरी की स्थापना का वादा भी किया गया है। ,

महिलाओं की अस्मिता को ध्यान में रखते हुए नगर में। विभिन्न स्थानो पर सुलभ प्रसाधन, नगर के प्रमुख चौराहो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा नगर के सुनसान इलाको में समुचित प्रकाश व्यवस्था करके बढ़ते अपराधों को रोकने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की बात कही गई है। वही शुद्ध पेयजल हेतु खरखरा नहर का पानी लोहारा लाने तथा सभी वार्डो में वाटर कूलर लगाए जाने का संकल्प इस घोषणा पत्र में हैं।

इसके अतिरिक्त बडे शहरो के तर्जपर चौपाटी, तालाबों एवं प्राचीन मंदिरो के सौंदयीकरण, समय समय पर स्वस्थ मनोरंजन हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल स्पर्धाओ का आयोजन, देश भवित का जज्बा जगाना है। तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान मे सभी वार्डो में झंडारोहण हेतु स्तंभ बनाने, बस स्टैण्ड में 51 फीट ऊँचा ध्वजारोहण कराये जाने का विशेष रूप से योजना बनाई जाएगी।

पूर्व मंत्री अनिला भेडिया और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल लोढा ने नगर के समुचित विकास एवं हर वर्ग की समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की

तथा भारी बहुमत के साथ अध्यक्ष एवं सभी वार्ड पार्षदो को चुनकर जिताने का आह‌वान किया।

प्रेस काँफ्रेंस में मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपल प्रजापति, ब्लॉक महामंत्री मेधनाथ , कोषाध्यक्ष विक्की लोढा एवं नगर पंचायत डोंडी लोहारा कांग्रेस अधिकृत पार्षद अशोक चनाप, अनीला साहू , ममता साहसी, जूही सोनी, रुखभणी मालेकर, गुलाब जैन, झुमुक कोसमा, राकेश सांखला, उत्पत्मा कोस्मे, जुगरु राम बघेल, विद्या शर्मा, गोपीनारायण साहू।, बिमला अकुर, राजेन्द्र निषाद, किसोर दिवान, एवं कंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *