

डौंडीलोहारा :- नगर पंचायत डौंडीलोहारा के वार्ड 11 से। भाजपा की पार्षद प्रत्याशी शिवानी रजत भंसाली ने आज प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि वर्षो से जमीन पर मकान बनाकर निवासरत वार्डवासियों की सबसे बड़ी समस्या जमीन का पट्टा नही मिल पाना है। जिस कारण उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। सरकारी दस्तावेजों में पत्थर चट्टानी जमीन दर्ज होने व घास जमीन के कारण यह परेशानी आ रहा है। जबकि उक्त जमीन पर वर्षो से नगर के गरीब किसान,मजदूर कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे है। लेकिन योजना का लाभ नही मिल रहा है।
भाजपा की सरकार की मंशा है। सबका साथ सबका विकास और संगठन का मूलमंत्र है। अंत्योदय की स्थापना यानी अंतिम छोर में बसे व्यक्ति का उत्थान तो वार्डवासियों की वोट से जब हमारी नगर पंचायत में सरकार बनेगी तो मेरी प्राथमिकता इन्ही प्रभावित परिवारों की समस्याओं का निदान करना होगा,वार्ड 11 में अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करवाना,शिव मंदिर का नवीनीकरण,सौदर्यीकरण,नाली,सड़क,बिजली,पेयजल की समुचित व्यवस्था करना,वार्ड की महिलाओं को सरकार की योजना से लाभ दिलाना,नए बस स्टैंड में चौपाटी का निर्माण कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु गुमटी दिलाना,नए जिम की स्थापना,समाजिक भवनों का निर्माण सहित अन्य बड़े कार्य कराए जाएंगे।
वार्ड 11 के कुछ नागरिकों ने कहा कि इस बार हमारे वार्ड को एक युवा प्रत्याशी शिवानी रजत भंसाली के रूपके मिल रहा है। हमेशा जनता की सेवा में कार्य करने वाले परिवार की बहू सनातन परिवार से जुड़ी हुई है। औऱ हम सभी शिवानी रजत भंसाली को जिताकर वार्ड का विकास कराएंगे।