
डौंडीलोहारा – छ.ग. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में डॉण्डीलोहारा नगर में आगमन होने जा रहा है। कल दिनांक 07 फरवरी को दोपहर 2 बजे पूर्व मुख्यमंत्री नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अनिल लोढा एवं वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मतदान करने की अपील करेंगे। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति अनिला भेंडिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशियो के पक्ष में शहर में जन समर्थन रैली निकाली जाएगी जिसमें कांग्रेस के सभी प्रत्याशी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल होंगे, पूर्व मुख्यमंत्री भी इस जन समर्थन रैली मे सम्मिलित होंगे तथा स्वामी विवेकानंद चौक पर आम जनता एवं मतदाताओ को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल प्रजापति ने सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्तिथि होने की अपील की है।