google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शिवानी भंसाली ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष रही कांग्रेस की विद्या शर्मा को 128 वोटो के बड़े अंतर से हराया 

डौंडीलोहारा :- नगर पंचायत के इस चुनाव में जहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने बड़ी जीत हासिल की वही भाजपा के कई नए चेहरे वार्ड पार्षद के रूप में जनता के बीच से चुनाव जीतकर आये है। लेकिन नगर पंचायत डौंडीलोहारा के इस चुनाव में चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के साथ 15 वार्डो में हाइप्रोफाइल वार्ड सीट नम्बर 11 रहा जहाँ नगर में कांग्रेस के बड़े चेहरे तीन बार के पार्षद व पूर्वं नगर पंचायत की उपाध्यक्ष विद्या शर्मा को हार का सामना करना पड़ा 

भाजपा की युवा चेहरा शिवानी रजत भंसाली ने कड़े मुकाबले में विद्या शर्मा को बढ़े अंतराल से हराकर बड़ी जीत दर्ज की वार्ड नम्बर 11 में कुल 325 मतदाताओं में से 269 लोगो ने मतदान किया जिसमें 182 वोट शिवानी भंसाली को वही कांग्रेस की विद्या शर्मा को 54 वोट व निर्दलीय तरुणा सोनकर को 24 मत प्राप्त हुए इस तरह 127 वोट के बड़े अंतर से शिवानी ने विद्या शर्मा को हराया 

मतगणना के पूर्व कई तरह के कयास लग रहे थे लेकिन शिवानी ने अपने पहले ही राजनीतिक चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर भाजपा की झोली में एक बड़ी जीत दर्ज कर दिया सबसे बड़ी बात पार्टी के अध्यक्ष निवेन्द्र टेकाम के लिए भी यहां पर बड़ा मतदान हुआ जिससे निवेन्द्र टेकाम को भी बड़ी सफलता वार्ड से मिला 

 शिवानी भंसाली की जीत पर प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, चुनाव प्रभारी राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, जिला मंत्री जयेश ठाकुर,मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, श्रीमती माया जयेश ठाकुर पूर्व पार्षद,महामंत्री संदीप लोढा( वार्ड चुनाव प्रभारी),टेकसिंह छेदाम वार्ड चुनाव प्रभारी,महावीर तातेड़,लिलेंद्र सिन्हा,आरती संचेती,मोहन निषाद,महेश निषाद,प्यारेलाल निषाद,तमेंद्र निषाद दीपक थवानी सहित अन्य लोगो ने बधाई दी व शुभकामनाएं प्रेषित की 

जीत के बाद वार्ड पहुंची नवनिर्वाचित पार्षद शिवानी भंसाली का वार्डवासियों ने आरती उतार कर तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया व खुशी मनाया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *