
सरस्वती शिशु मंदिर डौंडीलोहारा हाई स्कूल का रिजल्ट 91% रहा।
स्थानीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में कुल 22 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए । जिसमें 21 भैया बहन उत्तीर्ण हुए । मात्र एक भैया परीऐ उपस्थित नहीं होने के कारण अनुत्तीर्ण हुए । बहन खुशी सिंन्हा पिताश्री अशोक सिंन्हा आचार्य स्थानीय विद्यालय ने 85%
बहन विद्या सिन्हा पिता लोकेश सिंन्हा ने 80% अंकों के साथ शानदार अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया
विद्यालय के समस्त भैया बहनों को नल ज्ञानोदय शिक्षण समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ मिश्रा व्यवस्थापक येनू कुमार दिल्लीवार सब स्थापक महेंद्र जायसवाल
प्रधानाचार्य डोमार सिंह साहू सहित समस्त समिति सदस्यों ने भैया बहनों को बधाई संदेश दिए । शाला परिवार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किये