google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

12वीं की टॉपर कुसुमकसा निवासी ग्रेसी साहू का जनपद सदस्य मंजू संजय बैस सहित ग्रामीण ने किया सम्मान

घर पहुंच कर बिटिया को खिलाई मिठाई, दिया गुलदस्ता, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

बालोद । कुसुमकसा की निवासी शिक्षक तुकाराम साहू की सुपुत्री ग्रेसी साहू ने 12वीं बोर्ड एग्जाम में टॉप 10 में जगह बनाई है। कुसुमकसा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा ग्रेसी साहू मेरिट लिस्ट में 12वीं बोर्ड में दसवे स्थान पर है। बिटिया की सफलता से उनके परिवार ही नहीं बल्कि कुसुमकसा वासी भी गदगद हैं। इस सफलता पर कुसुमकसा की सक्रिय जनपद सदस्य मंजू संजय बैस , पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्रेसी साहू को घर पहुंच कर सम्मानित किया । इस दौरान सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर गुलदस्ता भेंट किया और शाल ओढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जनपद सदस्य मंजू संजय बैस ने कहा कि बिटिया ने कुसुमकसा का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन कर दिया है बातचीत के दौरान ग्रेसी साहू ने बताया कि उनका सपना यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी बनना है। आगे स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी में भी जुट जाएगी। पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि ग्रेसी मेहनती छात्रा रही है। पढ़ाई के प्रति वह जुनूनी है और उसकी इसी जुनून को देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद थी कि इस बार मेरिट लिस्ट में कुसुमकसा में यह बेटी अपना स्थान बनाएगी और आखिरकार वही हुआ । इस सफलता से गांव में खुशियों का माहौल है। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी ग्रेसी प्रेरणा स्रोत बन गई है। ग्रेसी साहू के पिता खलारी मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं तो उनकी माता यशोदा भी कुसुमकसा के सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिका है। शिक्षा का महत्व समझते हुए परिवार ने भी बेटी को हमेशा बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया तो बेटी ने भी खूब मेहनत की और बिटिया ग्रेसी ने टॉप टेन जगह बनाई । दो साल पहले दसवीं मेरिट लिस्ट में भी वह आने से दो अंक से चुकी थी। पर उसने हार नहीं मानी और निरंतर पढ़ाई जारी रखी। आखिरकार 12वीं बोर्ड में ग्रेसी की मेहनत रंग लाई। इस अवसर पर सम्मान के दौरान प्रमुख रूप से सरपंच वेद बाई पिस्दा संतोष जैन पंकज जेठवानी साहू समाज के अध्यक्ष गौतम साहू गौरी शंकर साहू प्रहलाद साहू शमशेर खान देवराज जैन डाक्टर नसीम खान कमलकांत साहू नन्द किशोर पिस्दा पतिराम जी देवेश सिन्हा सहित गांव के गणमान्य जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *