
बालोद: – रेड क्रास सोसायटी के संस्थापक श्री जॉन हैनरी ड्यूनॉट के जन्मतिथि 8 मई के उपलक्ष्य में रेडक्रास दिवस के रुप में पूरे विश्व में रेडक्रास द्वारा उपलब्ध थीम” मानवता के पक्ष में ” के अनुसार आयोजन किया जाता है इसी क्रम मे जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय के पुराना कलेक्ट्रेट नगर पालिका परिषद बालोद (ऑडिटोरियम ) में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेड क्रास समिति के चेयर मेन डॉक्टर प्रदीप जैन विशिष्ट अतिथि के क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन श्री तोमन साहू ,नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी,श्रीमती सरस्वती टेमरिया अध्यक्ष जनपद पंचायत, कमलेश सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद,सचिव डॉ एमके सूर्यवंशी,राजू पटेल संरक्षक सदस्य धर्मेंद्र साहू मंडल अध्यक्ष करहीभदर सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य भुनेश्वरी चंद्राकर भगवती उइके की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रय का प्रारंभ मां सरस्वती एवं रेडक्रास के संस्थापक हेनरी ड्यूनांट के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना से की गयी , ततपश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा रेडक्रास व स्वागत गीत हुआ। कार्यक्रम मे रंगोली, चित्रकला , प्राथमिक सहायता नाटक, व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। स्वागत भाषण में डॉ प्रदीप जैन ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवता की सेवा धर्म स्वास्थ्य एवं शिक्षा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है उसके बाद राज्य चेयरमैन तोमन साहु ने रेडक्रास की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विभिन्न आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध महामारी प्राकृतिक आपदा आदिके समय होने वाले सामाजिक एवं मानवीय क्षति में राहत पूर्ति हेतु इसकी स्थापना 1965 मेंहेनरी डू नॉट के द्वाराकिया गया था जिसे जन-जन तक पहुंचाना व प्रत्येक स्कूल व कालेज को रेडक्रॉस से जोड़ने की बात की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष एवं जिलाधीश श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि के बालोद जिला की भौगोलिक स्थिति के अनुसार जिला का अधिकांश क्षेत्र इस समय जल अभाव का सामना कर रहा है अतः सभी रेडक्रास वालेंटियर को जल संरक्षण, मानव सेवा, व सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया जाए एवं जिला के प्रत्येक नागरिक कोइस समस्या के निजात के लिए मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ।
कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन महाविद्यालयीन व स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रेडक्रास उद्देश्य के तहत रंगोली चित्रकला ग्रीटिंग बनाना व प्राथमिक सहायता संबंधित नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें रेड क्रॉस के उद्देश्यों मानवता की सेवा रोड सुरक्षा आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य के आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा कार्डियक अटैक आने पर सीपीआर की जानकारी प्रस्तुत किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के मानव सेवा भावना के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल बालोद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दर्जन भर लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का मिसाल प्रस्तुत किया जिसके प्रोत्साहन के लिए विभिन्न युवा संगठनों के द्वारा स्थापित रक्तदान समूह जिसमें भावना फाउंडेशन डौंडी लोहारा ,डीबी ग्रुप दल्ली राजहरा , भगत सिंह रक्तदान समूह बालोद, भामाशाह ब्लड डोनेशन समूह डौंडी लोहारा, रक्त वीर ग्रुप लिमोरा ,संत निरंकारी चैरिटेबल बालोद,महेश्वरी पंचायत रक्त समूह बालोद ,जैन युवा शक्ति बालोद समता युवा मंच बालोद ,रक्तदान ग्रुप गुरुर, चन्द्रशेखर आजाद रक्तवीर समुह बालोद को अतिथियों के कर कमल सेसम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में जिला रोड रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश तापड़िया शरद ठाकुर श्रीमती कमला वर्मा आर एन देशमुख, चंद्रशेखर पवार जिला दिनेश साहू श्रीमती मधुमाला कौशल श्रीमती सीमा जामवंती संजय बंजारे रघुनंदन गंगबोईर, बी आर साहू रीमा सोरी कदंबिनी यादव अंचल प्रकाश साहू शरद ठाकुर दीनेस्वर साहू लाले शर्मा स्वरूप राठी जिला के विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालय नर्सिंग विद्यालय के रेड क्रॉस के विद्यार्थी एवं उनके प्रभारी शिक्षक की गरिमामई उपस्थिति रही ।
