
दुर्गम पहाड़ियों का सीना चीरकर बनेगी नई राह देव लाल ठाकुर के प्रयास से हुआ संभव हुआ असंभव कार्य :- संजय बैस
डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए देवलाल ठाकुर के प्रस्तावों पर लग रहा मुहर,लगातार विकास कार्यो की स्वीकृति से जनता के बीच मजबूत पकड़, भाजपा पार्टी में बालोद जिला में बड़ा आदिवासी चेहरा है देवलाल ठाकुर

कुसुमकसा / CG24 आजतक :- जिले की अंतिम छोर पर बसे दो विकास खंडो की मिटेगी दूरियां 30 किलोमीटर के लंबे सफर को महज 4 किलोमीटर के चंद फासले पर लाकर जोड़ने की माननीय श्री विष्णु देव जी की सुशासन सरकार की घोषणा मिल का पत्थर साबित होगी
ग्रामीणों के लगातार 30 वर्षों के मेहनत को मिलेगी नई दिशा, इस विकास की नई इबारत लिखने में आदिवासी अंचल के लोकप्रिय डौडी लोहारा विधानसभा के छाया विधायक व प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के लगातार आदिवासियों के बीच पकड़ को मजबूती प्रदान करता है, देवलाल ठाकुर के लगातार प्रयास को विष्णु देव की सुशासन सरकार ने सुशासन तिहार पर बालोद जिले के आगमन पर कई वर्षों से जनता की मांग व पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए उनकी जायज मांगों का आवेदन पत्र सोपा था। जिसे मूर्त रूप देने में आदिवासी अंचल के मुखिया देवलाल ठाकुर के मुख्यमंत्री से चर्चा कर चंद मिनट के प्रयास से सार्थक पहल की, जिसका परिणाम आज पूरे डौडी से लेकर डौडी लोहारा विधानसभा की जनता को मुख्यमंत्री जी की जुनवानी से चिखली सड़क निर्माण के लिए 11करोड़ 47 लाख स्वीकृती की घोषणा क्षेत्र के जनता के लिए ऐतिहासिक घोषणा है। यहां जानना जरूरी है कि ग्रामीणों के 30 सालों के लगातार रायपुर, दुर्ग, बालोद के मंत्री नेता व अधिकारियों के चक्कर लगाने व लगातार प्रयास भी संभव नहीं हो पाया था। क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद देते हैं कि हमने बनाया है हम ही सवारेंगे इस कथन को माननीय विष्णु देव साय जी की घोषणा ने सच का साबित कर दिया है, साथ ही साथ देवलाल ठाकुर व संजय बैस का भी हृदय से आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि जब देव लाल ठाकुर जिला पंचायत के अध्यक्ष थे तब भी इस सड़क के लिए 84 लाख रुपए की राशि स्वीकृति किए थे लेकिन नरेगा से काम होने के कारण बड़े बड़े चट्टानों को तोड़ना मजदूरों से संभव नहीं था लेकिन देवलाल ठाकुर ने इस मार्ग के आगे के निर्माण का जो बीड़ा उठाया था अब यह सड़क को बन के रहेगा और कोशिश ही कामयाब होती है इस बात को चरितार्थ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस सड़क के लिए राशि स्वीकृति प्रदान किए उच्चाधिकारियों को निर्देशन कर बजट में जोड़कर जमीन स्तर पर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि देव लाल ठाकुर का हम आभार के साथ इतिहास रचने वाले जनप्रतिनिधि हमारे नजर में साबित हुए है।