google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सात दिवसीय बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए बालोद जिला के बजरंगी

बालोद :-ग्राम गड़पिछवाड़ी कांकेर में सरस्वती शिशु मंदिर में बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर लगा जिसमें बालोद जिला बजरंग दल से 4 युवा शामिल हुए 25 मई को शुरू हुआ शिविर ३1 मई तक चला कांकेर जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया था शिविर का उद्देश्य युवाओं को आत्मरक्षा के साथ समाज, धर्म, राष्ट्र रक्षा के लिए तैयार करना है। शिविर में शामिल युवाओं को शारिरिक व मानसिक रूप से मजबूत किया गया तकि हर परिस्थिति में जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके ग्राम गढ़पिछवाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में 110 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया बालोद जिला से शामिल बालोद बजरंग दल नगर संयोजक प्रदीप मिनपाल, हरीश भारद्वाज, पूरन लाल साहू,पंकज साहू ने बताया कि शिविर में कांकेर,बालोद, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, राजिम,राजनांदगांव,धमतरी के बजरंग दल के सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया शिविर में सुबह 4: 30 बजे से शुरू होता था, 6 से 8 बजे तक शारिरिक व्यायाम कराया जाता था मुख्य रूप से दंड चलाना आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते थे। इस शिविर में संगठन के 10 शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया शिविर में एकता महामंत्र,विजय मंत्र व हनुमान चालीसा पाठ भी कराया गया सेवा,सुरक्षा,संस्कार के मुलमंत्रो के साथ समाज व धर्म सेवा करने की शिक्षा यहां हमको दी गई । शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले बजरंगी साथियों का बालोद शहर पहुँचने पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मोनू सोनवानी,उमेश सेन सहित अन्य बजरंग दल के सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *